लिपट रही ये स्ह मेरी
मैं इस तरह आग न होता,
जो हो जाती तू मेरी
एक सांस से दहक जाता है
शोला दिल का
शायद हवाओ में फैली है खुशबू तेरी
अब वो आग नहीं रही,
न शोलो जैसा दहकता हूँ,
रंग भी सब के जैसा है,
सबसे ही तो महकता हूँ
एक अरसे से हूँ थामे कश्ती को भवर में,
तूफ़ान से भी ज्यादा साहिल से डरता हूँ
-जाकिर खान
हज़ारों बार के सुने हुए गाने के लिरिक्स
अगर अचानक से अच्छे लगने लग जाएँ,
तोह बाबू समझ जाओ की
इमोशनल वाट लगने ही वाली है
Hazaron Baar Ke Sune Huye Gaane Ke Lyrics
Agar Achanak Se Achche Lagne Lag Jaayein,
Toh Babu Samajh Jao
Ki Emotional Watt Lagne Hi Wali Hai
यूँ तोह भूले हैं हमें लोग कई,
पर तुम जितना उनमें से कभी याद नहीं आया
Yun To Bhoole Hain Humein Log Kayi,
Par Tum Jitna Unmein Se Kabhi Yaad Nahi Aaya.
बेवजह बेवफ़ाओं को याद किया है,
गलत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है
Bewajeh Bewafaaon Ko Yaad Kiya Hai,
Galat Logon Pe Bahut Waqt Barbaad Kiya Hai
हर एक कॉपी के पीछे कुछ न कुछ खास लिखा है
बस इस तरह तेरे मेरे इश्क का इतिहास लिखा है
तू दुनिया मैं चाहे जहाँ भी रहे
अपनी डायरी में मैंने तुझे पास लिखा है
Har Ek Copy Ke Peeche,
Kuch Na Kuch Khaas Likha Hai,
Bas Is Tarah Tere Mere Ishq Ka
Itihaas Likha Hai,
Tu Duniya Main Chahe Jahan Bhi Rahe,
Apni Diary Mei Maine Tujhe Paas Likha Hai