Whatsapp Jokes
Tere Jane Ke Baad Waqt Rook Sa Gya
तेरे जाने के बाद बक्त जैसे रुक सा गया था...
फिर एक नयी बैटरी डाला तो पता चला की घड़ी में ही Problem था
Maine Mammi Se Puncha
मैने मम्मी से पूछा :-
ये लडकिया क्यों इतने व्रत रखती ह??
.
.
.
.
मां ने कहा :-
बेटा तू थोड़ी ना किसी को
इतनी आसानी से मिल जाएगा!!
Rat Me Ek Chor Ghar Me Ghusa
रात में एक चोर घर में घुस।
.
कमरे का दरवाजा खोला तो बरामदे
पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।
,
खटपट से उसकी आंख खुल गई।
चोर ने घबरा कर देखा
तो वह लेटे लेटे बोली
,
'' बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे
घर के लगते हो, लगता है किसी परेशानी से
मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो कोई बात नहीं।
अलमारी के तीसरे बक्से में एक
तिजोरी
है ।
,
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना।
मगर
पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने
अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है ।
वह सुनकर जरा मुझे
इसका मतलब तो बता
दो।"
,
चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा
अभिभूत हुआ और चुपचाप
उसके पास जाकर बैठ गया।
बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया
''बेटा, मैंने देखा कि मैं एक
रेगिस्तान में खो गइ हूँ। ऐसे
में एक चील मेरे पास आई और उसने 3
बार जोर जोर
से बोला Pappu! Pappu! Pappu !!!
,
बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और
मेरी आंख खुल गई।
जरा बताओ तो इसका
क्या मतलब हुई? ''
,
चोर सोच में पड़ गया।
इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा
Pappu अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और
अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।
,
बुढ़िया बोली ''बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।"
,
चोर बोला, "नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!....
,ताकि मुझे आगे याद रहे कि मैं चोर हूँ , सपनों का मतलब बताने वाला नहीं। ''
Teen Chuhe Aapas Me Hank Rhe The
तीन चूहे आपस में डींगे हांक रहे थे. .
पहला चूहा " ये लोग जो जहर की
.
गोलियां हम लोगों को मारने के .
लिए डालते हैं मैं उनको टॉफी की .
तरह खा जाता हूँ "
.
दूसरा चूहा " ये तो कुछ भी नहीं है मैं .
तो चूहेदानी में फंसने के बाद, पनीर .
खा कर फिर चूहेदानी के स्प्रिंग .
निकाल कर वापस बाहर आ जाता हूँ" .
तीसरा चूहा " भाई तुम दोनों बहुत .
ही बहादुर हो "
.
पहला और दूसरा चूहा " तुम भी कोई .
अपनी बहादुरी का किस्सा सुनाओ "
तीसरा चूहा " जरूर सुना देता पर मुझे .
कुछ जरूरी काम से जाना है "
.
पहला और दूसरा चूहा " क्या जरूरी .
काम है ??? "
.
तीसरा चूहा " मुझे बिल्ली को पीटने जाना है "