Poetry Tadka

Safar shayari

Safar shayari in Hindi with an image by Poetry Tadka. Express your journey to be a traveler with images and poetry, safar shayari.

Safar Me Dhoop To Hogi Shayari

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो 
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता 
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो
कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ धुआँ है फ़ज़ा 
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें 
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो

safar me dhoop to hogi shayari

Safar Ki Shayari

अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर, 
जिंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते

जनाजा जब उठाओ तो माफ कर देना दोस्तों,
सफर मेरा है परेशान तुम्हे किया.... 

अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी, 
मंज़िल मिलती है मौत के बाद।

safar ki shayari

Zindagi Ka Safar Shayari

ज़िन्दगी का सफ़र तो बस इतना सा है 
किसी को पा लेना है किसी को खो देना है

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का यह सफर,
 खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना.

ज़िन्दगी के सफ़र में न जाने कितने राही मिले.
कुछ यादें बन गए कुछ हुणेशा साथ चले!

zindagi ka safar shayari

Safar Hindi Shayari

ज़िंदगी का सफ़र अभी कुछ अधूरा सा है !
क्यूंकि मेरे कुछ ख़्वाब अभी ख़्वाब ही हैं !!

"सफर में हमसफर साथ ना हो, 
तो कठिन डगर लगता है।। 
तुम बिना घर द्वार आंगन सुना, 
मन बेघर लगता है..! 
तुम संग होती महफिल में 
सजी कुछ और ही रंग होती, 
तेरी नूर से सजी न हो, 
वो बेकार शाम-ओ-शहर लगता है..!"

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो, 
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो, 
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

मीलों का सफर पल में बर्बाद कर गया, 
उसका ये कहना, कहो कैसे आना हुआ ।

safar hindi shayari

Naya Safar Shayari

अकेले ही काटना है मुझे जिंदगी का सफर,
पल दो पल साथ रहकर मेरी आदत ना खराब करो

सफर का मजा लेना हो तो 
साथ में सामान कम रखिए 
और जिंदगी का मजा लेना हो तो 
दिल में अरमान कम रखिए !!

है थोड़ी दूर अभी सपनों का नगर अपना, 
मुसाफ़िरों अभी बाक़ी है कुछ सफ़र अपना ।

naya safar shayari