मुझे तुम किस लिए जगाते हो यूँ रातों में
नींदआतीनहीं ख्वाइश-ऐ-मुलाक़ातों में
लिपट गई है हसरतें यादों से इस तरह,
ज़िन्दगी मदहोश है तेरे ख्यालातों में.
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है
यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है