Poetry Tadka

Purani Yaadein Shayari

Hamari Kismat Me Sirf Yaadein Hain Tumhari

हमरी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी  जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक।  

आपकी यादें चाहें अच्छी हो या बुरी  दोनों हिस्से तो आपके अपने जीवन के ही है ॥

hamari kismat me sirf yaadein hain tumhari

Purani Yaadein Quotes In Hindi

उठाकर देखी मैंने आज यादें की पुरानी किताब पिछले साल इन्हीं दिनों की बात ही कुछ और थी     

जिन्दगी में कुछ हसीन पल यूहीं गुजर जाते हैं  रह जाती है यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं

Purani Yaadein Quotes in Hindi

Purani Yaadein Shayari Status

तेरी यादों को पसन्द है मेरी आँखों की नमी  हँसना भी चाहूँ तो रुला देती हैं तेरी कमी    

कुछ ख्वाहिशें बारिश की उन बूँदो की तरह थी  जिन्हे पाने के लिए हथेलियां तो भीग गई  लेकिन हाथ हमेशा खाली ही रहे  

Purani Yaadein Shayari Status

Aaj Bhi Purani Yaadein Shayari

पुरानी यादें आज भी  हर रात टहलने आ जाती है  न चाहते हुए भी तेरी याद दिला जाती है  रात के अंधेरे में भी मेरी आंखों को भिगा जाती है  जब भी तेरी याद सताती है एक बेचानी सी दिल में छ जाती है  पुरानी यादें आज भी तेरी गलतियों की साजा  मुझे हर रात दिला जाती है

 

Aaj Bhi Purani Yaadein Shayari

Purani Yaad Shayari Hindi

छोड़ दिए हमने ऐतबार  किस्मत की लकीरों पे  जो दिलों में बस जाएँ वो  लकीरों में नहीं मिला करते

purani yaad shayari hindi

Purani Yaad Shayari

आज की तन्हाई कुछ ज्यादा ही गहरी है- तेरे ख़वाब पर आँख आसुओं से भरी है
purani yaad shayari

Purani Yaad

वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे न फ़िक्र कोई..न दर्द कोई. बस खेलो, खाओ, सो जाओ बस इसके सिवा कुछ याद नहीं

Teri Yaadein Shayari

पापा से डर जब लगता था उन्हें दूर से देख के भगता था उस दिन क्यूँ पड़ी थे मार मुझे उस दिन की कहानी याद नहीं

Purani Baatein Shayari

कितने किस्से थे दादी के. हाथों से खाना दादी के. लाखों नखरे..कितना गुस्सा वो शर्त पुरानी याद नहीं

Purani Yaadein In Hindi

ढेरों बच्चे जब आँगन में था शोर-शराबा आँगन में माँ ने डांटा था चिल्लाकर वो डांट जबानी याद नहीं

Purani Yaadein Hindi

छोटी सी बात पे लड़ते थे झूलों पर गिर गिर चढ़ते थे किसी चोट के अब भी निशाँ तो हैं पर वो चोट पुरानी याद नहीं

Purani Yaadein Poetry

बचपन की कहानी याद नहीं बातें वो पुरानी याद नहीं माँ के आँचल का इल्म तो है पर वो नींद रूहानी याद नहीं
purani yaadein poetry

Yaadein Status In Hindi

प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं चाह कर भी हरेक एक चीज मिलती नहीं सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है पर हर एक को ऐसी किस्मत मिलती नहीं

Purani Yaadein Hindi Me

वो सूरज की तरह आग उगलते रहे हम मुसाफिर सफ़र पे ही चलते रहे वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था हम सारी रात करवट बदलते रहे

Purani Yaadein In English

वक़्त बदल गया पर बदली सिर्फ कहानी है साथ मेरे ये खूबसूरत लम्हों की यादे पुरानी है मत लगाओ मेरे ये दर्द भरे ज़ख्मो पे मलम मेरे पास सिर्फ उनकी बस यही एक निसानी है
purani yaadein in english

Chupke Chupke

चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है

हमे अब तक आशिकी का वो जमाना याद है

 

Raunak Unhee Se Thi

पुरानी यादे ताजा कर ले कुछ थक गया हु

तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब

होगा मेरा हिसाब कर दे

दोस्तो से बिछड कर यह हकीकत खुली

बेशक कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी

Meri Shaamen

मेरी धुंधली शामें मुझ से मुंह मोड़ती हैं

मेरी पुरानी यादे मुझ से नाता तोड़ती हैं

अब तुझ से क्या बताऊँ ये तन्हा रातें

मेरा कत्ल करने को दौड़ती हैं

Jab Barsti Hain Purani Yaadein

थम के रह जाती है जिन्दगी तब जब जम के बरसती हैं पुरानी यादें

Jab barsti hain purani yaadein

Suna Hai

सुना है शायर बुढां हो जाता हैशायरी नही

यादे पुरानी हो जाती है उनके ऐहसास नहीं

Purani Shayari

एक पुरानीशायरीयाद आ गयी।

मुश्किलें इंसान के हौसले आज़माती हैं।

मुश्किलें इंसान को चलना सिखाती हैं।

हौसला न हार गिर कर ए मुसाफिर।

मुश्किलें इंसान को जीना सिखाती हैं।

Sab Yaad Aa Raha Hai

शायरी का शुरुर अब सर चढ़ रहा है

पुरानी दोस्ती टूटा हुआ इश्क़

सब याद आ रहा है।।

Yaadein Purani Ho Gain

तेरी मुहब्बत अब बस कहानी रह गयी

शहर छूट गया यहाँ यादेपुरानी रह गयी

कोई पूछे जो “सोनी” की खैरियत तो

कहना वह दीवाना था और उस की दीवानगी रह गयी

Badla Waqt Shayari

बदला है वक्त बदली सी कहानी है

संग मेरे तेरे हसिन पलो कि यांदें पुरानी है

मत लगाओ मेरे ज्खमो पर महरम मेरे यारो

बस उसकी ये आखरी तो निशानी है

 

Badla Waqt Shayari