Patriotic Poem
Rashtra Geet In Hindi
भारत का राष्ट्रीय गीत
वंदे मातरम् वंदे मातरम् सुजलाम् सुफलाम् मलयज शीतलाम् शस्यश्यामलाम् मातरम् वंदे मातरम् शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम् फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम् सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम् सुखदाम् वरदाम् मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम्॥

Rashtra Gaan Jan Gan Man In Hindi
भारत का राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा द्रविड़ उत्कल बंग विंध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छल जलधि तरंग तव शुभ नामे जागे तव शुभ आशीष मागे गाहे तव जयगाथा। जन गण मंगलदायक जय हे भारत भाग्य विधाता जय हे जय हे जय हे जय जय जय जय हे ।। रविंद्रनाथ टैगोर

Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा। परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।
गोदी में खेलती हैं जिसकी हज़ारों नदियाँ गुलशन है जिनके दम से रश्क-ए-जिना हमारा।
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा।
मुहम्मद इक़बाल

Desh Bhakti Poem In Hindi
तुझको नमन मेरे वतन फूल हम तू है चमन तेरी रक्षा को करें गमन तुझसे ही हैं यह तन मन
आंख जो कोई उठाए आग दरिया में लगाएं दुश्मन को दौड़कर भगाए तिरंगे को हमेशा चारों दिशाओं में फैलाएं
तेरी खातिर मर भी जाएं जान पर अपनी खेल जाएं तुझको नमन मेरे वतन फूल हम तू है चमन

Patriotic Poem In Hindi
ए मेरे वतन मेरी तस्वीर हो तुम मेरी जमीर हो तुम
ऐ मेरे वतन मेरी तकदीर हो तुम विश्व के सभी देशों में सबसे वीर हो तुम
तू जो अनोखा सा मिला है हम फूल हैं तू गुलिस्ता सा खिला है
मेरा अक्स है तू तू ही मेरा बिछड़ा चमन तुझसे ही तो गुरूर है तू ही मेरा सच्चा अहम
