आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की वर्षा हो
और आपका जीवन ख़ुशी सूर्य की किरणों से भर जाए
ये पतंग भी बिलकुल तुम्हारी तरह निकली
जरा सी हवा क्या लग गई हवा के साथ उड़ने लगी
पतंगो की तरह आकाश में बुलंदी पाओ
और अपनी मेहनत की डोर से उस बुलंदी को सभाल कर रखो
पग पग सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो काँटों का सामना
ज़िन्दगी आप की ल्हुशी से भरी रहे
ये है हमारी मनोकामना