Poetry Tadka

Love Quotes in Hindi

Heart Touching Love Quotes In Hindi

हमें क्या पता था की प्यार कैसा होता है 
हमें तो बस आप मिले और प्यार हो गया। 

सुनो जान......
तुम मेरी पहली और आखरी पसंद नहीं 
बल्कि तुम मेरी एकलौती पसंद हो ।

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम, 
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम।।

    Heart Touching Love Quotes in Hindi

    Hindi Sad Love Quotes

    जो भी कहिए हमसे सोच कर कहिए
    हर बात आपकी दिल से लगा लेते हैं

    मेरी आदतों में शामिल है 
    तुझे देखना तिझे सोचना.

    कुछ नया पाने के लिए 
    वो मत खो देना जो पहले से तुम्हारा है.

    Hindi sad love quotes

    Hindi Love Quotes Images With Emotion

    लिखते हैं सदा उन्हीं के लिए 
    जिन्होंने हमें कभी पढ़ा ही नहीं

    वक़्त बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं, 
    आप से मोहब्बत थी आपसे मोहब्बत है.

    तेरे सिवा किसी तो दो पल न दूँ, 
    दिल तो बहुत दूर की बात है.

    Hindi Love quotes images with Emotion

    Soulmate Love Quotes In Hindi

    फ़िक्र बता रही है मोहब्बत जिन्दा है 
    फासलों से कह दो गुरुर न करे....

    कुछ मजबूरियां है वरना, 
    कहाँ रहा जाता है तेरे बिना.

    लफ्ज़ सादा हैं मगर प्यारे हैं, 
    तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं.

    Soulmate love quotes in Hindi

    Love Quotes In Hindi Of The Day

    अरसे बाद वो ख्वाब में आया 
    फिर भी मगर नक़ाब में आया

    तेरी मुस्कराहट से सुधर जाती है तबियत मेरी, 
    बताओ न तुम इश्क़ करते हो या इलाज.
     
    अपने ख़याल का मुझे कोई ख्याल नहीं, 
    तेरे ख्याल ने मेरा ख्याल रखा है.

    शहद मिठास अपनी जगह, 
    मगर हाय वो उसके होठ.

    Love quotes in hindi of the day