हमें तो बस आप मिले और प्यार हो गया।
सुनो जान......
तुम मेरी पहली और आखरी पसंद नहीं
बल्कि तुम मेरी एकलौती पसंद हो ।
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम।।
जो भी कहिए हमसे सोच कर कहिए
हर बात आपकी दिल से लगा लेते हैं
मेरी आदतों में शामिल है
तुझे देखना तिझे सोचना.
कुछ नया पाने के लिए
वो मत खो देना जो पहले से तुम्हारा है.
लिखते हैं सदा उन्हीं के लिए
जिन्होंने हमें कभी पढ़ा ही नहीं
वक़्त बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं,
आप से मोहब्बत थी आपसे मोहब्बत है.
तेरे सिवा किसी तो दो पल न दूँ,
दिल तो बहुत दूर की बात है.
फ़िक्र बता रही है मोहब्बत जिन्दा है
फासलों से कह दो गुरुर न करे....
कुछ मजबूरियां है वरना,
कहाँ रहा जाता है तेरे बिना.
लफ्ज़ सादा हैं मगर प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं.
अरसे बाद वो ख्वाब में आया
फिर भी मगर नक़ाब में आया
तेरी मुस्कराहट से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ न तुम इश्क़ करते हो या इलाज.
अपने ख़याल का मुझे कोई ख्याल नहीं,
तेरे ख्याल ने मेरा ख्याल रखा है.
शहद मिठास अपनी जगह,
मगर हाय वो उसके होठ.