लोग कहते हैं,जो दर्द देता है, वही दवा देता है,
पता नहीं,फ़िज़ूल की बातों को,कौन हवा देता है
चलो अब हक़ीक़त से भी दो-चार होते हैं
मेरे शहर में ख़ुशी से महंगे त्यौहार होते हैं
जिनके दिल अच्छे होते है न
उनकी किस्मत ख़राब होती है
जिनसे मिलना किस्मत में न हो,
उन से मोहब्बत कमाल की होती है