Jhooth Shayari
Jhuthe Log Shayari
न जाने क्यों मगर इस दुनियां के झूठे लोग वफ़ाएं कर नहीं सकते वादे हज़ार करते हैं

Lehja Aisa Tha Ki Mutmain Karde
लहजा ऐसा था की मुत्मइन करदे कितने सच्चे थे झूठ उसके

Jhoot Bolne Par Shayari
ख़ुद से पूछोगे जब भी सवाल मुझसे जुदायी का मिल जाएगा हर एक जवाब मेरी रूसवायी का

Jhoothi Shaan
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फडडाते हैं बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती

Jhooth Ki Buniyad
झूठ की बुनियाद पर बनाये गए रिश्ते सच की एक मामूली चोट से टूट जाते है

Kitna Jhooth
अरे कितना झुठ बोलते हो तुम खुश हो और कह रहे हो मोहब्बत भी की है

Jhooth Bolta Koun Hai
इस दुनिया के हर शख्स को नफरत है झूठ से मै प्परेशान हूँ ये सोचकर की फिर ये झूठ बोलता कोन है

Pyar Me Kisi Jhootha Izhaar
प्यार में किसी से झूठा इजहार नहीं करना जा यहाँ से तुझ से अब प्यार नहीं करना खोया रहता था दिन रात तेरी याद में चली जा अब तेरा इंतज़ार नहीं करना खो दिया मेने सब कुछ तेरी मोहब्बत में जा बेबफा अब तेरा एतबार नहीं करना देख लिया खुद को बर्बाद करके हमने तू किसी से अब प्यार की फरयाद नहीं करना मुझे तो प्यार से लुट लिया है तू ने किसी और को मेरी तरह बर्बाद नहीं करना

Satya Aur Jhooth
सत्य वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो और जिंदगी भर आनंद पाओ झूठ वह कर्ज है जिससे क्षणिक सुःख पाओ पर जिंदगी भर चुकाते रहो । -

Khuda Maf Kre Itna Jhooth Bolne Ke Baad
मोहब्बत करली तुमसे बहुत सोचने के बाद अब किसी को देखना नहीं तुमहे देखने के बाद खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद

Jhoot Bolne Me Sabse Badi
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है की झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है

Bus Log Jhoote Hain
मोहब्बत सच है साहब बस लोग झूठे होते है

Aarzoo Shayari In Hidi On Jhoot Bolne
