Jaan Shayari
I Love You Jaan Shayari
आई लव यू मेरी जान। हम तो तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं।

Good Morning Meri Jaan Shayari
मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते हैं तुम जान नहीं पायी की मेरी जान हो तुम।

Chand Ki Baaten
लगती हैं हमें अपनी ये तौहीन की तरह
तुम रूबरू न चाँद की बातें किया करो

Bol Kya Chahiye
नसीब ने पूछा..बोल क्या चाहिए
ख़ुशी क्या मांग ली, खामोश हो गया

Jaan Se Bhi Pyare
हर सागर के दो किनारे होते है कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है ये जरूरी नही हर कोई पास हो क्युकी ज़िन्दगी में यादो के भी सहारे होते है

Zindagi Ke Liye Jaan Zaroori Hai
ज़िन्दगी के लिए जान जरूरी है पाने के लिए अरमान जरूरी है हमारे पास चाहे कितना ही गम पर आप के चेरे पे मुश्कान जरूरी है

Wo Kahne Lagi
लगता है उसकी ख़ुद से ही पहचान नहीं है
अब कहने लगी है के वो मेरी जान नहीं है
Pyar Ho Jaye Shayari
लगे बेचैन सा दिल जब किसी से
प्यार हो जाए
बिन दीदार के दिल को कही भी
चैन ना आए.
दिन भी याद मे राते भी यादो मे
गुज़रती है.
किसी का प्यार ही जब ज़िन्दगी और
जान बन जाए
Tumhare Bina Shayari
कह के आ गए उनसे कि जी लेंगे तुम्हारे बिन,
उनके जुदा होते ही मेरी जान पर बन आई है
Use Kah Do
इससे पहले कि मेरी जान जाये,
ज़रा उनसे कह दो कि मान जाये
Adae Rooth Jane Ki
मेरी सब कोशिशें नाकाम थी
उनको मनानें की...
कहाँ सीखी है #जालिम ने
अदाएं रूठ जाने की..!!
Chahe Meri Jaan Mang Lo
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो.
Tumhe Chahne Me
ख़ुदा जाने कौन सी कसर रह गई थी तुम्हे चाहने में.!
तुम जान ही नहीं पाई की मेरी जान हो तुम
Khud Hi Mar Jaaunga
खुद ही मर जाऊँगा मैं वक्त आने पे,
ऐ इश्क तू क्यूँ मेरी जान का दुश्मन बना हुआ है
Intezar Nahi Karte
इशक के दरद ही कुछ ऐसे हैं…
लोग जान दे देते हैं मगर इंतजार नहीं करते
Log Smajhte Hai
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही..
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही..
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं...
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं
Ksham De Gya
हमने माँगा था साथ जिसका,
वो उम्र भर की जुदाई का गम दे गया,
हम जी लेते यादो के सहारे उसकी पर,
जाते जाते जालिम भुल जाने की कसम दे गया
Muskan Likh De
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे
Hum Akele Reh Gaye
क्या क्या ख्वाब थे जाने
कहा खो गए.*💕
तुम भी किसी के साथ हो
हम अकेले रह गए
Mai Use Bhool Nahi Pati
ना जाने क्या कमी है मुझमें,
ना जाने क्या खूबी है उसमें,,
वो मुझे याद नहीं करता,
मै उसको भूल नहीं पाती'
Mere Hotho Ki Muskan Hai Tu
मेरी शायरी की जान है तू
दिल मै खुदा की पहचान है तू
बिन देखे सुरत तेरी रहूँ मै उदास
मेरे होठो की मुस्कान है तू
Mai Ye Nahi Kehta Shayari
मै ये तो नही कहता की तु नही मिलेगी तो #जान दे दुँगा
पर एक #वादा करता हुँ कि
तू मिली तो जिन्दगी भर #साथ दूँगा
Suno Jaan
सुनो जान 💕जल्द ही शुरू होगा हमारे प्यार का पंचनामा
महोब्बत की फ़रवरी आ गई
Wo Pagli Bhut Yaad Aati Hai
वो पगली बहुत याद आती है
उसे पता है मुझसे इंतजार होता नहीं
फिर भी इंतजार करवाती है
उसे पता है तन्हाई मुझे अच्छी नहीं लगती
फिर भी छोड के वो मुझे चली जाती है
उसे पता है की वो मेरे जिस्म-ओ-जान मे बसती है
फिर भी वो मुझे हर बार भूल जाती है
उसे पता है मुझे सिर्फ उस से ही मोहब्बत है
फिर भी वो मुझे हर पल सताती है
जब जब उसे भूलने की कोशिश की
तब तब वो बहोत याद आती है
कभी गुस्सा तो कभी बहोत प्यार मुझपर लूटाती है
वो पगली मुझे इस तरहा से तडपाती है
कहती है हम सिर्फ दोस्त हैं
फिर क्यूँ अपनी मोहब्बत हर बार वो जताती है
इजहार-ए-मोहब्बत में वो हर बार इंकार वो करती है
फिर भी वो मुझे बहोत चाहती है
अपना हर सूख-दुख वो मुझसे बाँट लेती है
कभी दिल दुखे उसका तो मुझसे लिपट के रो लेती है
वो पगली मुझे बहोत याद आती है