Poetry Tadka

Pyar Ka Izhaar Shayari

Izhar E Mohabbat Shayari

हमसे भी पूछ लो कभी हाल ए दिल जानबब कभी हम भी कह सकें कि दुआ है आपकी

मेरे दिल में उतर सको तो शायद ये जान लो  कितनी खामोश मोहब्बत तुमसे करता है कोई

मैं लफ्ज़ सोच सोच कर थक सी गयी वो फूल देकर बात का इज़हार का गया

izhar e mohabbat shayari

Pyar Ka Izhaar Shayari

उनकी ये ख़्वाहिश है हम जुबां से  इज़हार करे हमारी ये आरज़ू है  वो दिल की जुबां समझ ले

ज़रूरी तो नहीं ज़बान से कह दें दिल की बात ज़बान एक और भी होती है इज़हारे मोहब्बत की

इजहारे मोहब्बत पे अजब हाल था उसका  आँखें तो रज़ामंद थी लब सोच रहे थे

Pyar Ka Izhaar Shayari

Mohabbat Ka Izhaar Nahi Karte

अच्छा करते है वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते  खामोशी से मर जाते है मगर किसी को बदनाम नहीं करते

mohabbat ka izhaar nahi karte

रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी

जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है

रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी

Unki Ye Kwahis Hai Ki Hum Zuban

उनकी ये ख्वाहिस है की हम जुबाँ से इजहार करे  हमारी ये आरजू है की वो दिल की जुबां समझ ले

unki ye kwahis hai ki hum zuban

Tujhse Mai Izhare Mohabbat

तुझसे मैं इजहार ऐ मोहब्बत इसलिए भी नही करता  सुना है बरसने के बाद बादलो की अहमियत रहती

tujhse mai izhare mohabbat

Kab Unki Aankho Se Izhar

कब उनकी आँखों से इज़हार होगा दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा गुज़र रही है रात उनकी याद में  कभी तो उनको हमरा इन्तजार होगा

Kab Unki Aankho Se Izhar