Instagram Shayari
Love Instagram Shayari
हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँ
बस बात तेरे प्यार की इतनी सी है कि तुझे देखकर सुकून मिलता है

Instagram 2 Line Shayari
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी फिर भी बेइंतहा चाहने की बेबसी मेरी।
यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है

Shabdon Se Log Roothte Bahot Hain
खामोशियाँ ही बेहतर हैं शब्दों से लोग रूठते बहुत है
तुझसे मिलकर मैं तुझमें ही बस जाऊं तु गंगा बने तो मैं ऋषिकेश हो जाऊं

Shayari For Instagram Post
अगर अपनी ही आँखे बंद हो तो फिर अंधेरे पे गुस्सा नही करते
मुझे परखने से बेहतर है मुझे समझने की कोशिश करो

Zindagi Apne Hisab Se Jeena Chahiye
जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं
हर कोई मुझे पसंद नहीं करता और मुझे हर किसी से फर्क भी नहीं पड़ता

Jis Roj Paida Hote Hai Hum
जिस रोज पैदा होते हैं हम
उस रोज बहुत खुशियां मनाई जाती है
बचपन से लेकर बुढ़ापे तक
सपनो की एक दुनिया सजाई जाती है
खुशी और ग़म की आँखों से
ज़िन्दगी की तस्वीर दिखाई जाती है
जिस रोज मरते हैं हम
उस रोज हमारी खूबियां बताई जाती है