Husband Wife Jokes
Pati Patni Jokes In Hindi
भारतीय नारी संस्कारो वाली होती है वो कभी सबके सामने अपने पती को नही बोलती इसलीए वो मे बोलती है

Pati Aur Patni Funny
पति: “आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है”
पत्नी: “नमक ठीक है… सब्ज़ी कम पड़ गई बोला था ज़्यादा लाया करो
पति: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं”
पत्नी: “चुपचाप खा लो कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है
पति दूध पीकर: छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी: वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से ‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया
क्योंकि -इसके दाने -दाने मे है केसर का दम

Abe Gadhe Oye Gadhe
भारतीय नारी संस्कारोवाली होती हैवो कभी सबके सामने अपने पती को
" " और
" " या
" "
नही बोलतीइसलीए वो मे" / / "कहती है
Emotional Joke Story In Hindi
श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर पे नहीं है
जिज्ञासावश उठीं खोजातो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठेपति जी कॉफीका कप हाथ में ले करविचारमग्न दीवार को घूर रहे हैं।पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख सेआँसू पोंछते देखती रही।
फिर पति के पास गई और बोलीं “क्या बात है डियर? तुम इतनी रातगए यहाँ क्या कर रहे हो?”पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। “तुम्हें याद है 14 साल पहले जबतुम सिर्फ 18 साल की थीं?”पति बड़ी गम्भीरता से बोला।पत्नी पति के प्यार को देख कर भावविभोर हो गई बोली “हाँ यादहै।”
कुछ रुक कर पति जी बोले “याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमेंमेरी कार मे घुमते हुए देख लिया था' । पत्नी हाँ हाँ याद है।”“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी परबन्दूक रख कर कहा था“या तो इस से शादी कर लो या 14 साल के लिए अन्दर कर दूँगा।”“हाँ हाँ वह भी याद है।”
अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति बोला “…"आज मैं छूट गया होता”
Patni Aur Pati
पत्नी -तुम मेरी फिल्म में काम करोगे पति -हां क्या करना है पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है ऐसा दो तीन बार करना है पति -ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है पत्नी -धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
Pati Aur Patni
पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी पत्नी -हां करूंगी क्या करना होगा पति -कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना पत्नी-फिल्म का नाम क्या है पति - गई भैंस पानी में
I Am Boss
Pati Patni Hindi Jokes

Husband Ne Bewi Ko Chewingum
Jann Socha Call Kar Lun
Meri Latri Pati Patnee Hindi Joke

Husband Wife Jokes In Hindi

Pati Patni Jokes In Hindi
