Latest Hindi poetry in english and Hindi fonts on love, sad at poetry tadka.
रात सुबह का इन्तजार नहीं करती
खुसबू मौसम का इन्तजार नहीं करती
जो ख़ुशी मिले उसका आनन्द लिया करो
क्युकी ज़िन्दगी वक़्त का इन्तजार नहीं करती
जो तुम बोलो तो बिखर जाएंगे
जो तुम बोलो तो सवर जाएंगे
मगर ये टूटना जुड़ना हमे तकलीफ देता है
एक अजीब सा मंज़र नजर आता है
हर एक आँख में समुंदर नज़र आता है
कहा रखू शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता है
उनकी आँखों में इस कदर का नूर है
उनके ख्यालो में रोना भी मन्जूर है
बेवफा भी नहीं कह सकते उन्हें क्यों की
प्यार तो हमने किया था वो तो बेकसूर है
किताब ऐ इश्क पढ़ रहा था मेरा भी उसमे नाम आया
मैंने अपने पन्ने का नाम खोला किस्मत देखो वही पन्ना फटा आया
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है.