जो चला गया मुझे छोड़कर,
वही आज तक मेरे साथ है।
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएं कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आएं कैसे।
सैकड़ो धक्का खाते है परदेश मे !
एक मॉ ही कहती रहती है बेटा मौज मे है!!
Heart Touching Shayari Of The Day In Hindi On Mother And Father.
चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ !
एक तारा टूट जाने से फ़लक़ सूना नहीं होता !!
Heart Touching Shayari