happy thoughts in hindi
एक साल में ५० मित्र बनाना आम बात है !
५० साल में एक ही मित्र से मित्रता निभाना खास बात है !!
अगर तुम किसी चीज को पसंद
नहीं करते तो उसे बदल दो !
अगर उसे बदल नहीं सकते तो
अपना रवय्या बदल दो !!
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो
उसकी परछाई हमेशा काली होती है
मै बेहतर हूँ यह आप का विश्वाश है
सिर्फ मै ही बेहतर हु ये घमण्ड है !!
ना पुछो की मंज़िल कहा है अभी तो
बस सफ़र का इरादा किया है !
ना हारेंगे हौसला उमर भर किसी
और से नही हमने खुद से ये वादा किया है !!
कहाँ मांग ली थी कायनात जो इतनी मुश्किल हुई ऐ-खुदा !
सिसकते हुए शब्दों में बस एक शख्स ही तो मांगा था !!