Poetry Tadka

Good Shayari

Good Shayari Hindi

चुप हूँ चुप ही रहने दो बोल पड़ा तो  बहुत से चेहरों को नफरत हो जाएगी

थोड़ी अकड़ रखना भी जरूरी है  क्योकि अकसर सीधे पेड़ जल्दी काटे जाते हैं।

सलवार सूट पर मुझे उसकी छोटी सी बिंदी पसंद है  हां मुझे अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी पसंद है

good shayari hindi

Good Shayari In Hindi

धीरज रखने वाला आदमी  आत्म विश्वाश की नाव पर सवार होकर  मुसीबत की नदी को  सफलता पूर्वक पार कर जाता है

मनुष्य का सबसे सच्चा साथी उसका स्वास्थ्य हैं।  जिस दिन स्वास्थ्य ने साथ छोड़ा  मनुष्य हर रिश्ते पर बोझ बन जाता हैं ।

कोई माल से खुश है कोई दाल में खुश है  खुश्नाशीब है वो जो हरहाल में खुश है 

good shayari in hindi

Good Shayari In Urdu

बहुत मजबूत होते हैं वो लोग जो अकेले में सबसे छुपकर रोते हैं

जब भी रोये तो आंसू छुपकर रोये हमने सीखा ही नहीं गम की नुमाइश करना

घडी वक़्त बताती है और वक़्त लोगों की औकात

good shayari in urdu

Apna Samman

जिस समय हम किसी का अपमान कर रहे होते है  उस समय हम अपना सम्मान खो रहे होते है 

apna samman

Good Shayari In English

   

 

   

good shayari in english

Andhere Ka Intzaar Karo

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो  धुप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते है

andhere ka intzaar karo

Nice Shayari In Hindi

इन्सान को बोलना सीखने में ३ साल लग जाते है  लेकिन क्या बोलना है ये सीखने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती है 

इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना  सारे खिलौने छोड़ कर जज्बातों से खेलते हैं।

कोई सुने ना सुने  खुद की सुनना

nice shayari in hindi

Nice Status In Hindi

समस्याओ की अपनी कोइ साइज़ नहीं होती  वो तो सिर्फ हमारी हल करने की छमता के  आधार पर छोटी और बड़ी होती है

जिंदगी में ऐसे लोग जोड़ना  जो वक़्त आने पर आपकी परछाई  और सही वक़्त पर आपका आईना बने  क्योंकि आईना कभी झूठ बोलता नहीं  और परछाई कभी साथ छोड़ती नहीं

nice status in hindi