Good Quotes
Good Quotes In Hindi With Images
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है

Good Quotes In Hindi
याद नहीं क्या क्या देखा था सारे मंज़र भूल गए
उस की गलियों से जब लौटे अपना भी घर भूल गए
ख़ूब गए परदेस के अपने दीवार-ओ-दर भूल गए
शीश-महल ने ऐसा घेरा मिट्टी के घर भूल गए
तुझको भी जब अपनी कसमें अपने वादे याद नहीं
हम भी अपने ख़्वाब तेरी आँखों में रख कर भूल गए
मुझको जिन्होंने क़त्ल किया है कोई उन्हें बतलाये
मेरी लाश के पहलू में वो अपना ख़ंजर भूल गए
Good Quotes In Hindi Font
चांद के साथ कई दर्द पुराने निकले
कितने गम थे जो तेरे गम के बहाने निकले
फ़सल-ए-गुल आई फ़िर एक बार असीनाने-वफ़ा
अपने ही खून के दरिया में नहाने निकले
दिल ने एक ईंट से तामीर किया हसीं ताजमहल
तुने एक बात कही लाख फसाने निकले
Good Quotes About Life
मुझसे मिलने के वो करता था बहाने कितने
अब गुज़ारेगा मेरे साथ ज़माने कितने
मैं गिरा था तो बहुत लोग रुके थे लेकिन
सोचता हूँ मुझे आए थे उठाने कितने
जिस तरह मैंने तुझे अपना बना रखा है
सोचते होंगे यही बात न जाने कितने
तुम नया ज़ख़्म लगाओ तुम्हें इस से क्या है
भरने वाले हैं अभी ज़ख़्म पुराने कितने
Good Quotes In Hindi Language
सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है
हंसता चेहरा एक बहाना लगता है

Good Quotes In Hindi And English
ग़ैर लगता है ना अपनों की तरह मिलता है
तू ज़माने की तरह मुझको सताता क्यूँ है
मै ये सुनता हूं के वो दुनिया की खबर रखते है
जो ये सच है तो उन्हें मेरी ख़बर भी होगी

Good Quotes In Hindi About Success
जिन्हें सलीका है तहजीब-ए-गम समझाने का
उन्ही के रोने में आंसू नज़र नहीं आते
खुशी की आँख में आंसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछ कर नहीं आ

Good Quotes In Hindi About Friendship
हर मुलाकात पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे
राह चलते हुवे अक्सर यह गुमान होता है
वो नज़र चुपके मुझे देख रही हो जैसे

Good Quotes In Hindi On Life
आग का क्या है पल दो पल में लगती है
बुझते बुझते एक ज़माना लगता है
