ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो
अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाए कोई
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाए कोई
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नहीं हमें
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाए कोई
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो
ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई
प्यार में तो बस नाम के वादे थे
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई
तेरी दोस्ती में दुनिया से भिड़ जाएंगे
दोस्ती में तेरी सब दुख झेल जाएंगे
तू भी अपना साथ बना कर रखना ए दोस्त
तू साथ है तो इस जहां का रुख पलट जाएंगे