Happy Friendship Day Shayari In Hindi : फ्रेंडशिप डे पर शायरी
As Sunday, 7 August 2022 is International Friendship Day. And if you are looking Happy Friendship Day Shayari In Hindi you are right place. Please go below and read latest Friendship Day Shayari for 2022 in Hindi. And we hope you guys like below Hindi Friendship Day Shayari. उम्मीद करते हैं फ्रेंडशिप डे पर शायरी आपको पसंद आएंगे।
Friendship Day Latest Shayari
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का साज है.
आप जेसे दोस्त पे हमें नाज़ है.
चाहे कुछ भी हो जाए,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है...
Your friendship is the
instrument of our beginning.
I'm proud of you friend.
No matter what happen, friendship
will remain as it is today.
Sunday, 7 August.
International Friendship Day 2022.

Shayari On Friendship Day
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो
अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाए कोई
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाए कोई
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नहीं हमें
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाए कोई
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो
अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाए कोई
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाए कोई
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नहीं हमें
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाए कोई

Friendship Day Funny Shayari
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो

Friendship Day Shayari In Hindi Language
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो

Friendship Day Shayari For Girlfriend
ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई
प्यार में तो बस नाम के वादे थे
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई
तेरी दोस्ती में दुनिया से भिड़ जाएंगे
दोस्ती में तेरी सब दुख झेल जाएंगे
तू भी अपना साथ बना कर रखना ए दोस्त
तू साथ है तो इस जहां का रुख पलट जाएंगे
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई
प्यार में तो बस नाम के वादे थे
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई
तेरी दोस्ती में दुनिया से भिड़ जाएंगे
दोस्ती में तेरी सब दुख झेल जाएंगे
तू भी अपना साथ बना कर रखना ए दोस्त
तू साथ है तो इस जहां का रुख पलट जाएंगे
