बचपन से इच्छा थी विलन बनने की पर,
इन खूबसूरत लड़कियो ने स्वीट बॉय बना डाला !!
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है !
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है !!
पुरुष समझदारी की चक्की में पिस्ते रहे !
और स्त्रियाँ समझौते की चक्की में !!
इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं !!