father daughter quotes
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है

mother and daughter quotes
कहती बेटी बाह पसारे
मुझे चाहिए प्यार दुलार
बेटी की अनदेखी क्यू
करता है कठोर संसार
सोचो जरा हमारे बिन
बसा सको गे क्या संसार

mother daughter quotes
बेटी बनकर जन्म लिया
पिता का आँगन सजाया
मायके की याद दिल में
पति के घर को सजाया
माँ बनकर अच्छे संन्स्कारो से
बच्चो की ज़िन्दगी सवारी
अपने बारे में कभी ना सोचा
दुसरो की खुसी को अपनी ख़ुशी बनाई

Betiyan Quotes in Hindi
घर में रहते हुए
ग़ैरों की तरह होती हैं
बेटियाँ धान के पौधों
की तरह होती हैं
उड़के एक रोज़ बड़ी
दूर चली जाती हैं
घर की शाख़ों पे ये
चिड़ियों की तरह होती हैं
