मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा !
जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा !!
ज़िन्दगी जोकर सी निकली,
कोई अपना भी नहीं….कोई पराया भी नहीं !!
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है !
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते !!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो !
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो !!