Birthday Wishes in Hindi
Birthday Wishes For Son In Hindi
हम दुनिया के सबसे खुशनसीब मां बाप है जो हमें तुम्हारे जैसा बेटा मिला
मेरा प्यारे बेटे जिस दिन से तुम मेरे जीवन में आए हो मैं तुम्हें एक महान व्यक्ति बनने की इच्छा रखता हूं। मुझे यकीं है वो एक दिन जरुर पूरी होगी।
मेरे बच्चे तुम अब बड़े हो गए हो लेकिन मेरे लिए हमेशा ही छोटे बच्चे रहोगे

Sister Birthday Wishes In Hindi
सबसे अलग हैं बहन मेरी सबसे प्यारी है बहन मेरी कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी। जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
वो किस्मत वाले हैं जिनके पास आप जैसी बहन है बहन टीचर भी होती है और दोस्त भी हैप्पी बर्थडे दीदी
दीदी आप मेरी सब कुछ हैं और इससे भी ज्यादा मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से सबसे भाग्यशाली में से एक हूं जन्मदिन मुबारक।

Happy Birthday SMS In Hindi
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको खुशियाँ से भरे पल मिले आपको कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े ऐसा आने वाला कल मिले आपको। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।

Wife Birthday Wishes In Hindi
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमीन पर लाया था हैप्पी बर्थ डे
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो इस खूबसूरत लम्हे में साथ होने के लिए तहे दिल से शुक्रिया हैप्पी बर्थडे माय स्वीट वाइफ
कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये कितने हसी थे वो लम्हें मुझे गर्व है तुम पर

Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi
तेरी मेरी दोस्ती का रिश्ता कुछ खास है तू मेरे दिल के सबसे पास है जन्मदिन पर तुझे भेज रहा हूं एक खास तोहफा क्योंकि मेरे लिए तेरा यह दिन बहुत खास है जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त
तू दोस्त नहीं जिंदगी है मेरी और लानत है ऐसी जिंदगी पर ।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई आने वाला हर साल खुशियों से भरपूर हो

Birthday Message In Hindi
दिल से निकली ये दुआ हमारी जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी गम न दे खुदा कभी आपको चाहें थोड़ी खुशियां कम हो जाएं हमारी। ।। जन्मदिन की शुभकामनाएं ।

Funny Birthday Wishes For Brother In Hindi
एक मैं एक मेरा भाई बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत 😜 😜
भाई है तू मेरा सबसे न्यारा मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे जो है इस दनिया में सबसे प्यारा ।
मेरे भाई को जन्मदिन मुबारक आज के स्पेशल दिन का खूब आनंद लो तुम्हारे लिए ढ़ेर सारा प्यार।
