Poetry Tadka

Alone Shayari

Ajeeb Hai Is Shahar Ki Tanhai

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी  जहां लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी  हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।  

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया न करे हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया न करे ।  

ajeeb hai is shahar ki tanhai

Tut Gaya Hai Dil

     

 

tut gaya hai dil

Zindagi Alone Shayari

वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे तन्हाई के लम्हे में कभी रो भी लिया कर

Zindagi Alone Shayari

Shayari On Loneliness

हम अपनी हस्ती मिटा कर भी तनहा हैं सब कुछ लुटा कर भी तनहा हैं ham apanee hastee mita kar bhee tanaha hain sab kuchh luta kar bhee tanaha hain मुझसे नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको ए ज़िन्दगी मेरा रोज़ रोज़ तमशा न बनाया कर mujhase naaraaj hai to chhod de tanha mujhako e zindagee mera roz roz tamasha na banaaya kar
Shayari on Loneliness

Kisi Ka Haath Kaise Tham Lu

किसी का हाथ कैसे थाम लूँ वो तनहा मिल गयी तो क्या कहूंगा ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा काफिला साथ और सफ़र तनहा

जानता पहले से था मैं  लेकिन एहसास अब हो रहा है  अकेला तो बहुत समय से हूं मैं  पर महसूस अब हो रहा है।

' '

kisi ka haath kaise tham lu

Alone Shayari In English

यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा मैं खुद तनहा रहा मगर दिल को तनहा नहीं रखा yah mat kahana ki teree yaad se rishta nahin rakha main khud lonely raha magar dil ko lonely nahin rakha अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की तुम क्या समझो तुम क्या जानो मेरी बात तन्हाई की angadaee par angadaee letee hai raat judaee kee tum kya samajho tum kya jaano meree baat lonely kee
Alone Shayari in English

Lonely Shayari

तन्हाई सौ गुनी बेहतर है झूठे वादों से झूटों लोगों से Lonely sau gunee behatar hai jhoothe vaadon se jhooton logon se इस तरह हम सुकून को महफूज कर लेते हैं जब भी तनहा होते हैं तुम्हे महसूस कर लेते हैं is tarah ham sukoon ko mahaphooj kar lete hain jab bhee hote hain tumhe mahasoos kar lete hain
Lonely Shayari

Tum Tanha Rehne Ki Sochna Bhi Mat

तुम तन्हा रहने का सोचना भी मत मैं तुम्हारा वक़्त हूँ साथ साथ चलूँगा मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से मुझे तनहा होने पर भी इश्क़ करना आता है तुमसे

tum tanha rehne ki sochna bhi mat

Jab Rahana Hai Tanha To Phir Rona Kaisa

जब रहना है तनहा तो फिर रोना कैसा जो था ही नहीं अपना उसे खोना किसा पल पल रोना सिखा दिया तुमने अच्छा हु भुला दिया तुमने

jab rahana hai tanha to phir rona kaisa