Alone Shayari
Ajeeb Hai Is Shahar Ki Tanhai
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी जहां लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया न करे हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया न करे ।

Tut Gaya Hai Dil

Zindagi Alone Shayari
वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे तन्हाई के लम्हे में कभी रो भी लिया कर

Shayari On Loneliness

Kisi Ka Haath Kaise Tham Lu
किसी का हाथ कैसे थाम लूँ वो तनहा मिल गयी तो क्या कहूंगा ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा काफिला साथ और सफ़र तनहा
जानता पहले से था मैं लेकिन एहसास अब हो रहा है अकेला तो बहुत समय से हूं मैं पर महसूस अब हो रहा है।
' '

Alone Shayari In English

Lonely Shayari

Tum Tanha Rehne Ki Sochna Bhi Mat
तुम तन्हा रहने का सोचना भी मत मैं तुम्हारा वक़्त हूँ साथ साथ चलूँगा मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से मुझे तनहा होने पर भी इश्क़ करना आता है तुमसे

Jab Rahana Hai Tanha To Phir Rona Kaisa
जब रहना है तनहा तो फिर रोना कैसा जो था ही नहीं अपना उसे खोना किसा पल पल रोना सिखा दिया तुमने अच्छा हु भुला दिया तुमने
