रिश्ते
शादी के 19 साल बाद,
एक बार पत्नी ने अपने पति के लिए बहुत ही खराब खाना पकाया,सब्जी कच्ची पकी थी,
दाल में नमक और मिर्च कुछ ज्यादा ही था..
इधर सलाद में भी नमक कुछ कम नहीं था..
डिनर टेबल पर पति बिल्कुल खामोश था और चुपचाप खाना खा लिया,पत्नी माजरा समझ गई थी,
लेकिन दुखी मन से किचन में खाने के बाद किचन में चीजों को जमा रही थी..
इसी बीच पति आया और पत्नी को देखकर मुस्कुराने लगा
पत्नी सोचने लगी इतना सब होने के बाद भी मुस्कुराने की क्या वजह होगी
पत्नी ने पति से पूछा-
आज मुझसे पूरा खाना बिगड़ गया और आपके खाने का पूरा मजा खराब हो गया,
फिर भी यह मुस्कुराहट
पति- आज रात खाने ने मुझे अपनी शादी के पहले दिन की याद दिला दी,
उस दिन भी तुम्हारे पकाए खाने का स्वाद ऐसा ही था,
तो मैंने सोचा क्यों न आज 19 साल बात फिर से उसी दिन की तरह तुमसे बात की जाए
पत्नी की आंखें भर आईं..
क्योंकि सच्चे रिश्ते कभी मरते नहीं है ।
रिश्ते में दरार उस पिघली हुई आइसक्रीम की तरह
होती है जिसे आप लाख चाहने पर भी उसके
मूल स्वरूप में नही ला सकते ।
रिश्तों को संजोईये,संभालिये,और आइसक्रीम की भांति
कभी भी पिघलने मत दीजिये।
from : Hindi Kahaniyan