इस तरह न खर्च करो कि कर्ज हो जाए
इस तरह न खाओ कि मर्ज हो जाए
इस तरह न बोलो कि क्लेश हो जाए
इस तरह न चलो कि देर हो जाए
इस तरह न सोचो कि चिंता हो जाए
मैंने जिंदगी में एक ही बात सीखी है
की इंसान को कोई चीज़ नहीं हरा
सकती जब तक वो खुद न हार मानले
तुम्हारी औलाद वो नहीं दे सकेगी
जो तुम कहते हो बल के
वो दे सकेगी जो तुम खुद करे हो