पिता :- इतना उदास क्यों है बेटा !
बेटा :- नहीं बता सकता आपको !
पिता :- अपना दोस्त समझ के बता दे !
बेटा :- यार तेरी भाभी i phone
मांग रही है !!
बाप - दे थप्पड़ दे थप्पड़ दे थप्पड़ !!
एक लड़का अचानक लड़कियों को देख कर शायर बन गया
लफ्ज़ तेरे गीत मेरे ग़ज़ल कोई सुना डालूं क्या
लड़की बोली-हाथ मेरे गाल तेरे कान के नीचे बजा डालूं क्या
लड़का=अर्ज किया है !
तू सवाल नही पहेली है !
गर्ल =वाह वाह !
मेरी मंजिल तू नही तेरी सहेली है !
Blocked
एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा !
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस !
एक पंडित ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है !
वो क्लिनिक पर गया और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता !
लड़का:
बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो
और 3 बूँद पिलाओ !
नर्स ने पिला दी !
पंडित: ये तो पेट्रोल है !
लड़का:
मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया !
लाओ तीन सौ रूपये !
पंडित को गुस्सा आ गया !
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने !
पंडित: साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है !
लड़का:
बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो
और 3 बूँद पिलाओ !
पंडित: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है !
लड़का:
ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई !
लाओ तीन सौ रुपए !
इस बार पंडित गुस्से में गया !
मेरी नजर कम हो गई है !
लड़का:
इसकी दवाई मेरे पास नहीं है
लो एक हजार रुपये !
पंडित: यह तो पांच सौ का नोट है !
राजस्थानी लड़का:
आ गई नजर !
ला तीन सौ रुपये !!
Girlfriend-..मेरे पापा भी मुझे दिन भर डांटते रहते है !
Boy friend -..कोई बात नहीं यार पापा है वो तेरे !
Girlfriend -..पर दिन भर क्यों डांटते रहते है चुप ही नहीं होते !
Boy Friend-..डार्लिंग, पापा है वो तेरे !
Girlfriend-..पर बिना वजह क्यों डाँटते है !
Boy Friend---अरे यार..जाने भी दे..पापा है वो तेरे !
Girlfriend-..तुम भी उनका ही favour लोगे !
मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए !
Boy Friend--..तो क्या टाँगे तोड़ दूँ हरामज़ादे की
.कुत्ते को पटक पटक के सारी अकड़ झाड़ दुंगा
मिलने दे उसकी तो साला कबूतर बहुत उछल रहा है !
Girlfriend..गाली मत दो जानू.पापा हे वो मेरे !
Boy Friend--..मैं भी तो एक घंटे से वो ही कह रहा था कमीनी कि
पापा हे वो तेरे !!
मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है !
असली दर्द तो'Slow Internet' देता है !!
टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा !
पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने !
टीचर: और दूसरा !
पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा.लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा !!
एक बुढा लडकी से टकराया..... , बुढा : - SORRY... , लडकी : - अंधा है क्या.... दिखता नही... बुड्ढे कहीं के ,,,, , लडकी जैसे आगे बढी, एक Smart लडका🏻, उस लडकी से टकरा गया.... , 🏻लडका : - sorry..... , लडकी : - it's okay..... , बुढा लडकी से बोला : , , , -"काहे हो हमार sorry की स्पेलिंग गलत था का
तेरे जाने के बाद बक्त जैसे रुक सा गया था... फिर एक नयी बैटरी डाला तो पता चला की घड़ी में ही Problem था