Kisi ke pairon me girkar kamyaabi pane ke badle apne pairon par chalkar kuch banne ke thaan lo
Thought in Hindi on Successful

गहरी साज़िशों का दौर है, उनके गिरेबान में झाँकते रहिये !!

क्या बताऊँ इस दिल का आलम नसीब में लिखा है इंतज़ार करना !!

वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है !
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना !!

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम !
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम !!

बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना !
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !!

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा !
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है !!

Life में एक partner होना जरुरी है. वर्ना दिल की बात status पर लिखनी पड़ती है !!

ज़िंदगी रही तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो !
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि.शादी हो गयी !!

आयेंगे तेरी गलि में चाहे देर क्यू न हो जाये !
करेंगे मोहब्बत तुझ से हि चाहेजेल क्यू नहो जाये !!
