शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये !
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये !
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे !
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ !!
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था !!
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी !!
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों !!