इश्क करो तो आयुर्वेदिक वाला करो !
फायदा ना हो तो नुक़सान भी ना हो !!
हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो !
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया !!
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे !
कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे !!
आइना जब भी उठाया करो.पहले देखो फिर दिखाया करो !!
कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक !
या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं !!
आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं !
अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है !!
हमसफ़र खूबसूरत नहीं.. सच्चा होना चाहिए !!
जीवन की एक सच्चाई ये भी है कि हमेशा ट्रैफिक बराबर वाली लेन में तेज़ चलता है !!
जब स्टेटस कॉपी होने लग जाए तो समझ लो तरक्की कर रहे हो !!