Teachers Day Shayari
Happy Teachers Day Shayari
मिट्टी से जिसने सोना बनाया जिंदगी को जीना सिखाया लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया उस गुरु को शत-शत प्रणाम शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Shikshak Aur Sadak Donon Ek Jaise Hote Hain
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं खुद जहां है वहीं पर रहते हैं मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।

Teachers Ke Liye Shayari
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए हजारों रंग चाहिए एक रंगोली बनाने के लिए हजारों दिया चाहिए एक आरती सजाने के लिए पर एक सच्चा शिक्षक अकेला काफी है बच्चों के जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Guru Ke Charanon Mein Rehkar Humne Shiksha Pai Hai
अज्ञानता को दूर कर ज्ञान की ज्योति जलाई है; गुरु के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है; गलत राह में भटके जब हम तब गुरु ने राह दिखाई है शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ; ;

Happy Teachers Day In Hindi
सत्य की राह पर चलना सिखाते है जीवन के संघर्षों से लड़ना सिखाते हैं कोटि-कोटि नमन है उन सभी शिक्षकों को जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते हैं।
2022

Teacher Day Quotes Sms

Teachers Day Quotes In Hindi
