तुम सुनो तो बताए ज़ज्बात क्या थे
सारा दिन तुम समझो तो समझाए
हालात क्या थे तुम बिन
पूछा जो हुने उनसे की किसी और के होने लगे हो क्या
वो मुश्कुरा कर बोले पहले तुम्हारे थे क्या
परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते है
अपना कहकर पराया कर जाते है
वफा कितनी भी करो कोई फर्क नहीं
मुझे मत छोड़ना कह कर खुद छोड़ जाते है
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नहीं यकीन टूटने पर होती है
तकदीर को कुछ इस तरह से अपनाया है हमने
जो नहीं था तकदीर में उसे भी बेपनाह चाहा है हमने
बात सच्ची है जो कहते है ये कहने वाले
दिल जलते है दिल में रहने वाले
-
हम यही सोच कर उसकी हर बात को सच मानते थे
की इतने खुबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे
ये रूह बार बार इस कदर ना रोटी
काश तुझसे मुहब्बत ना होती
सज़ा देनी हमे भी आता है ओं बेखबर
पर तु तकलीफ से गुज़रे ये हमे मंज़ूर नहीं
यूँ तो होते है रोब्रो चेहरे बहूत हर रोज़ मुझसे
लेकिन एऊह को सुकून जिससे मिले वो चेहरा तुम्हारा है
कदर करने वाले लोगो को हमेशा बेकदर लोग ही मिलते है
बदल जाते है वो लोग वक्त की तरह
जिन्हें हम वक्त से ज्यादा वक्त देते है
अगर तुझे आज भी लगता है की में तेरे हुस्न पर मरता हूँ
तो सुन ले जब तेरी खूबसूरती खो देगी तो लौट कर आजाना
हाथ पड़ने वालो ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे
लकीर देख कर बोला तु मौत से नहीं किसी के याद में मरेगा
औरत के लिए कोई व्रत नहीं करता फिर भी लम्बी उम्र जी लेती है
करती है राधा की तरह प्रेम मीरा की तरह विस पि लेती है
सो गयी ये भी पर मेरी आँखों में नींद कहा
क्यों की प्यार वो दर्द है जो रोने से पहले सोने नहीं देता
महीने भर में करता हूँ इकट्ठे आँसू के सिक्के
फिर उसके दिल मे रहने का कियारा भेज देता हूँ