Poetry Tadka

Shayari Photo

Shayari Picture

हम दुनिया से अलग नहीं  हमारी दुनिया ही अलग है  

हमें कहां मालूम था की प्यार क्या होता है  बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई।

बहुत हसीं है वो लेकिन  ज़ज़्बात की क़दर नहीं  

Shayari Picture

Best Shayari Images In Hindi

अपनी सांसों के दामन में छुपा लो मुझको तेरी रूह में उतर जाने को दिल चाहता है।     

खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैं

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी मै ज़ज़्बात था कहीं बिखर गया

Best Shayari Images in Hindi

Shayri Image In Hindi

लेकर हाथों में हाथ उम्र भर का सौदा कर ले कुछ मोहब्बत तुम करलो कुछ मोहब्बत हम कर लें।       

मोहब्बत करना है फिर से करना है  बार बार करना हजार बार करना है  लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है  

फिर कहीं पनाह नहीं मिलती मोहब्बत जब बेपनाह हो जाये

Shayri Image in Hindi

DP Shayari Pic

जो दर्द दिखते नही  वो दुखते बहुत हैं

मुझे फुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं मैं तेरी जात से निकलूं  तो ज़माना देखूं।       

  बदला नहीं हूँ मै बस इस  दुनियां को समझ गया हूँ मै

DP Shayari Pic

Shayari Photo Download HD

जिस तरह मैंने तुम्हें चाहा है कोई चाहे तो भूल जाना मुझे।   

मुझे याद आ रहे हैं मुझे भूल जाने वाले।   

न चाहत न मोहब्बत न इश्क़ न वफ़ा कुछ नहीं उस सख्स में सिवा हुस्न के

Shayari Photo Download HD

Badal Gaya Irada

सोचा था की किसी से प्यार ना करेंगे हम बदल गया इरादा तुझे देखने के बाद। 

 

Badal Gaya Irada

Mahsoos Ka Rahe

महसूस कर रहे है तेरी लापरवाही कुछ दिनो से याद रखना अगर हम बदल गए तो मनाना तेरे बस की बात नहीं

Mahsoos Ka Rahe

Shayari Pic Download

चुप था इसलिए तूने मेरा तमाशा बना दिया वरना मेरे पास भी थे सौ सौ जवाब तेरे हर एक सवाल के

Shayari pic Download

Shayari Photo Download

हम जिसके साथ वक्त को भूल जाते थे आज वो वक़्त के साथ हमे ही भूल गया 

Shayari Photo Download

Jane Ki Chah Thi

जीने की चाह थी पर मजबूर थे कितने

तलास थी हमे तुम्हरी पर तुम दूर थे कितने

jane ki chah thi

Ye Dil Uska Hai

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं

ये दिल उसका है अपना होता तो बात और थी

ye dil uska hai

Kisi Se Kah Nahi Sakta

समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता;

हजारों मील तक फैला है फिर भी बह नहीं सकता"

kisi se kah nahi sakta

Ye Wham Chor Di Maine

अब हिचकिया आती है तो पानी पी लेते है

ये वहम छोड़ दिया की कोई याद कर रहा है

ye wham chor di maine

Gam Fir Bhi Smajh Jate Hai

मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा है

ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ

gam fir bhi smajh jate hai

Ab Yahi Kahani Hai

आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है

मजनू चाहता है लैला को लैला किसी और की दीवानी है

ab yahi kahani hai