Shayari on Eyes
Tareef Shayari On Eyes
कुछ तो है तेरी आंखों में वरना यू ही देखने वाले नहीं मरते

2 Line Shayari On Eyes In Hindi
हमने देखा है बहुत गौर से तेरे चेहरे पे तेरी आँखें कमाल करती हैं

Shayari On Beautiful Eyes
Wo bolte rahe hum sunte rahe
Jawab Annkhon me tha hum sunte rahe
वो बोलते रहे हम सुनते रहे
जवाब आँखों में था हम सुनते रहे

Shayari On Eyes In Hindi
क़ैद खाने हैं बिना सलखो के
कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के
Qaid khane hain bina salkhon ke,
Kuch youn charche hain tumhari ankhon ke.
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफा शायरी में कहाँ होते हैं
Jo Unkii Aankhon se bayan hote hain,
Wo lafa shayari me kahan hote hain.

Khoobsurat Aankhen Shayari
जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें ।
