कसूर तो उस चेहरे का है, जो सोने नहीं देता
Neend Se Kya Shikwa Jo Aati Nahin Raat Bhar
Kasoor To Us Chehre Ka Hai Jo Sone Nahin Deta.
इश्क़ करना है तो रात की तरह करो
जिसे चांद भी कुबूल हो और उसका
दाग़ भी कुबूल हो..
Ishq Karana Hai To Raat Kee Tarah Karo
Jise Chaand Bhee Kubool Ho Aur Usaka
Daag Bhee Kubool Ho..
रात तो क्या पूरी जिन्दगी भी,
जाग कर गुजार दूँ तेरी खातिर,
बस तू एक बार कह कर तो देख कि,
मुझे तेरे बिना नींद नही आतीneend Shayari Hindi
याद तेरी बड़ी सताती है
रातों को नींद नही आती है।
पर जब तेरी सूरत देख लेता हूँ
फिर बड़ी गहरी नींद आती है
नींद नहीं आती अपने गुनाहों के डर से अल्लाह"
फिर सुकून से सो जाती हु ये सोच कर
तेरा एक नाम "रहीम" भी है