Raat ki shayari
Raat Ko Neend Nahi Aati Shayari
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता

Ishq Karana Hai To Raat Kee Tarah Karo
इश्क़ करना है तो रात की तरह करो जिसे चांद भी कुबूल हो और उसका दाग़ भी कुबूल हो

Neend Shayari Hindi
रात तो क्या पूरी जिन्दगी भी
जाग कर गुजार दूँ तेरी खातिर
बस तू एक बार कह कर तो देख कि
मुझे तेरे बिना नींद नही आती

Raat Ki Neend Shayari
याद तेरी बड़ी सताती है
रातों को नींद नही आती है।
पर जब तेरी सूरत देख लेता हूँ
फिर बड़ी गहरी नींद आती है

Poetry On Neend
नींद नहीं आती अपने गुनाहों के डर से अल्लाह"
फिर सुकून से सो जाती हु ये सोच कर
तेरा एक नाम "रहीम" भी है

Neend Shayari 2 Lines
पहले उसे मेरी देखे बिना नींद नहीं आती थी
अब वो मेरी देख लेती है तो नींद नहीं आती है

Nind Ki Shayari
मुझे तुम किस लिए जगाते हो यूँ रातों में
नींदआतीनहीं ख्वाइश-ऐ-मुलाक़ातों में
लिपट गई है हसरतें यादों से इस तरह
ज़िन्दगी मदहोश है तेरे ख्यालातों में

Raat Ki Tanhai Shayari
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है
यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है
