Poetry Tadka

One Sided Love Shayari

One Sided Love Quotes In Hindi

कई बार उसको अपना बनाना चाहा मैंने  उसकी ना को भी हाँ में बदलना चाहा मैंने  हाँ नाकामयाब हुआ में हर बार  इस बात का गम नहीं  एकतरफा प्यार था मेरा  पर किसी से कम नहीं

One sided love quotes in Hindi

Ek Tarfa Pyar Quotes

एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है  उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं

   

Ek Tarfa Pyar Quotes

Ekatarapha Hee Sahee Pyaar To Pyaar Hai

एकतरफा ही सही प्यार तो प्यार है उसे हो या न हो हमे तो बेशुमार है

     

ekatarapha hee sahee pyaar to pyaar hai

Shayari On One Sided Love In Hindi

एक तरफा उस कब्र की मानिंद होती है जिसका कोई वारिस नहीं होता। 

मैं तुम्हें चाँद कहूँ ये मुमकिन तो है मगर लोग तुम्हें रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं। 

 

One Sided Love Status In Hindi

क़ुबूल बस एक दुआ हो जाये तुम्हारा मेरे साथ निकाह हो जाये। 

अकेली वारिस हो तुम मेरी बेसुमार चाहतों की। 

Quotes On One Sided Love

मैं जिस दिन देख लूँ तुमको मुझे महसूस होता है।  ये दुनिया खूबसूरत है। 

मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने उदास रहने की आदत ही डाल दी उसने। 

 

One Sided Love Quotes In Hindi

अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है  मेरी इन आँखों में एक सख्स बे तहाषा है 

एक तरफ़ा मोहब्बत ही सच होती है  बाकी तो सब दिखावा है और कुछ नहीं। 

10

One sided love quotes in hindi

Ek Tarfa Hai To Kya Hua

एक तरफा है तो क्या हुआ मैंने अपना खुदा मन है उसको।

तेरी प्रोफाइल हमेशा चेक करता हूँ क्योंकि मैसेज करने का हक़ किसी और का है। 

ek tarfa hai to kya hua