कितने अजीज हो तुम्हें ये बताएँ कैसे !
हमारी सादगी तुम्हें दिखाएँ कैसे !
यारी आपकी अनमोल हैं हमारे लिए !
चंद लब्जो में आपको समझाए कैसे !!
तेरी आवाज़ से प्यार है हमें इतना इज़हार हम कर नहीं सकते !
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है जिसका दीदार हम कर नहीं सकते !!