New Thoughts
New Thoughts In Hindi
कुछ लोग तो चप्पल जैसे होते है साथ तो देते है लेकिन पीछे से कीचड़ उछालते रहते है।

Gyan Ki Baatein
दूसरो दुवारा की गई गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सिखने में
तुम्हारी आयु कम पड़ जाए गी

Apna Smay
मूर्खो से वाद-विवाद नही करना चाहिए
क्युकी इससे केवल आप अपना ही समय नस्ट करेंगे

Haar Aur Jeet
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है
और वितेता तब थकते है जब वो जीत जाते है

Mazbooti
जीवन में यह इतना इम्पोडेट नहीं रखता की
आप शरीरिक रूप से कितने ताकतवर है जितना
की आप मानसिक रूप से मजबूत है

Achcha Waqt
अगर किसी को कुछ देना है तो उसे अच्छा वक्त दे

Jene Ki Raah
सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही
तरीका है असम्भव से भी आगे निकल जाए

Jivan Me Safal Hone Ke Liae
जीवन में सफल होने के लिए उनलोगों से दूर रहे
जो आप के हर चीज में ऐब निकालने में बड़े है

Jo Hona Hai Whi Hoga
हमे डर से भागना नहीं चाहिए बल्कि उसका
सामना करना चाहिए जो होना है वही होगा

Yaqeen Aur Duaa
यकीन और दुआ नजर नहीं आती
लेकिन नामुमकिन को मुमकिन बना देती है

Zindagi Gujaar Jati Hai
खुद की सेल्फी निकालना सेकेण्ड का काम
लेकिन खुद की इमेज बनाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है

Asambhaw Kaam
दुनिया में दो असम्भव काम
1माँ की ममता
2 पिता की छमता का पता लगाना

Insaan Ka Kirdaar
आयना ऐसा बना ऐ खुदा इन्सान का चेहरा नहीं उसका किरदार दिखाई दे

Rishta
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने का बहाना ढूढते है
जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है तो दूर होने का बहाना ढूढते है

Galti
सबसे अधिक गलतियां वही करते है
जो सोचते है की वो कभी गलत नहीं हो सकते

Waqt Aap Ka Hai
वक़्त आपका है चाहे तो सोना बना लो
या फिर सोने में गुजार दो

Maa Baap
सेवा करू तो तन सवर जाए
हर बात अच्छी है माँ बाप की
अमल करू तो जीवन सवार जाए

Zivan Me
जीवन में कुछ भी फ्री नहीं मिलता
कोई भी डिस्काउंट नहीं होता
जो भी मिलता है कोसिस और मेहनत से मिलता है

Acchi Baat
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है
लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है

Sfalta
सफलता हार्ड वर्क करने से नहीं
हर वक़्त काम करने से मिलती है
