Maut Shayari
Kohre se seekh
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा
meri maut shayari in hindi
उनसे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत क्या चीज है
ज़िन्दगी वो थी जो हम उनकी महफ़िल में गुजार आए

maut shayari in hindi
मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है
कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन दोनों का
एक ही काम है एक को दिल चाहिए दुसरी को धड़कन !!

maut shayari in hindi 120 character
एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आके सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतना खुदगर्ज निकले यारो
आँखे बंद करके कफन में सोते रहे