Mast Shayari
Mast Status In Hindi
मस्त नजरों से देख लेना था अगर तमन्ना थी आजमाने की हम तो बेहोश यूं ही हो जाते क्या जरूरत थी मुस्कुराने की।
मस्त रहता हूं अपनी मस्ती मैं जाता नहीं मतलबी लोगों की बस्ती में

Mujhko Aisa Dard Mila Jiski Dava Nahin
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं फिर भी खुश हूँ मुझको उससे कोई गिला नहीं और कितने आसू बहाऊ उसके लिए जिसको खुदा ने मेरे नशीब में लिखा नहीं

Mast Shayari Facebook
अच्छे लोगो की भगवान परीक्षा बहुत लेता है लेकिन साथ नहीं छोड़ता बुरे लोगो को भगवान बहुत कुछ देता है पर साथ नहीं देता

Mast Shayari On Dosti
उसकी हसरत को मेरे दिल लिखने वाले काश उसको भी मेरी किश्मत में लिखा होता

Uski Wafa Mein Kuchh Aur Baat Thi
मेरे बाद किसी और को हमसफर बना कर देख लेना तेरी हर धड़कन कहेगी उसकी वफा में कुछ और बात थी

Mohabbat To Dil Se Hoti Hai
होता नहीं मोहब्बत सूरत से मोहब्बत तो दिल से होती है सूरत उसकी प्यारी लगती है कद्र जिसकी दिलसे होती है

Mast Shayari On Life In Hindi
इन्सान सिर्फ एक ही बात से अकेला पड़ जाता है
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगे

Ast Hindi Romantic Shayari
मैंने तो सिर्फ मोहब्बत की थी
वो भी करलेते तो शायद इश्क कहलाता

Tum Meri Pehli Mohabbat Ho
तुम मेरी पहली मोहब्बत हो मगर मैंने तुम्हे चाहा है आखरी मोहब्बत की तरह

Use Paane Ke Liye Kis Had Tak Ja Sakta Hai
किसी ने मुझसे पूछा की तुम उसे पाने के लिए किस हद तक जा सकते हो मैंने मुश्कुरा कर कह दिया हद पार करनी होती तो उसे कबका पा लिया होता

2 Line Mast Shayari Hindi
दर्द तो बेहिसाब दिया आपने
काश प्यार भी ऐसे किया होता

Cheez Wahi Milti Hai Jaha Par Khoya Ho
हर चीज वही मिलती है जहा पर खोया हो पर विश्वाश वहा कभी नहीं मिलता जो एक बार खो जाए

Apni Wafaon Ka Kissa
वो सुना रहे रहे अपनी वफाओ का किस्सा हम पर नजर पड़ी तो वो खामूश हो गए

Tumhe Paane Ki Chah Mein
तुम्हे पाने की चाह में बहुत कुछ खोया है मैंने अब तुम मुझे मिल भी जाओ तो भी अफसोस होगा

Jo Log Dusro Ki Aankho Me Aansu Bharte Hai
जो लोग दूसरों की आँखों में आंसू भरतें हैं। वो क्यों भूल जातें हैं की उनके पास भी दो आँखें हैं

Mast Hindi Sher O Shayari

Mohabbat Aaj Bhi Karte Hai Ek Dusre Se
मोहब्बत आज भी करते है एक दूसरे से मना वो भी नहीं करती और बयां हम भी नहीं करते

Hindi Mast Wali Shayari

Kyun Kisi Ke Liye Jaan Luta Dete Hai Log
क्यूँ किसी के लिए जान लूटा देते हैं लोग मुझे मालूम हुआ तुम्हें पाने के बाद

Mast Shayari Hindi Me

Kaise Kari Hum Khud Ko Tere Pyar Ke Kabil
कैसे करे हम खुद को तेरे प्यार के काबिल जब हम आदते बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो

Latest Hindi Mast Shayari

Hzaro Chehro Me Se Ek Tum

Mast Shayari For Love In Hindi

Mast Hindi Font Shayari
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर तुझपर जरा भी मेरा ज़ोर होता
ना रोते हम तेरे लिए इतना अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोए और होता

Hasil Karke To Har Koi
हासिल करके तो हर कोई मुहब्बत कर सकता है बिना हासिल किए किसी को चाहना कोई हमसे पूछे

Mast Hindi Dosti Shayari

Tash Ke Patte To Khush Nasheeb Hai Yaro
ताश के पत्तै तो खुशनसीब है यारो बिखरने के बाद उठानै वाला तो कोई है

Mast Shayari Hindi Download

Hindi Mast Shayari Image

Rota Wahi Hai Jisne Mahsus Kiya Ho
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता

Mast Shayari Images

Mast Shayari On Dosti

Dil Ne Aaj Nana Mara Hai
दिल ने आज ताना मारा है मत किया कर किसी से बेइंतेहा मोहब्बत जो लोग बात नहीं करते वो याद क्या करेगे

Mehsoos Kar Raha Hu Kuch Dino Se
