अच्छे वक़्त का इंतजार हम नही करते
हम तो बुरे वक़्त को भी अच्छे मे बदलने की औक़ात रखते है.
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहेता है
इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
तेरे इंतज़ार का ये आलम है,
तड़प्ता है दिल आखें भी नम है,
तेरी आरज़ू में जी रहे है,
वरना जीने की ख्वाहिश कम है.