Instagram bio shayari
Instagram Bio Love Shayari
अपना ध्यान रखा कर जानता हूं जिंदगी तेरी हैं पर जान तो मेरि हैं ना
बहुत याद आ रही है आपकी दिल करता है जहाँ तुम हो वहीं आकर तुम्हे गले से लगा लू
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें।

Shayar Bio For Instagram
मैं जैसा हु वैसा ही रहने दो अगर बिगड गया तो संभाल नही पाओगे
गलत बात बर्दाश्त नहीं होती इसे मेरा स्वभाव समझो या स्वाभिमान
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही हमारी शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते है

Hindi Shayari For Instagram Bio
समय समय का खेल है छोटे जिसका आ गया वो छा गया
जीने का बस यही अंदाज रखो जो तुम्हे ना समझे उसे नजरंदाज करो।
मत समझो लेकिन गलत मत समझो

Insta Shayari Bio
समय के साथ साथ सब कुछ बदल जाता है लोग भी हालात भी बातें भी
पैसों से हथियार खरीदें जाते है लाडले जिगरा नहीं
भीड़ मे सब लोग अच्छे नही होते और अच्छे लोगो की भीड़ नही होती

Instagram Bio Shayari In Hindi
जीवन में इतना संघर्ष तो कर ही लेना चाहिये कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढाने के लिये दूसरों का उदाहारण न देना पड़े
उनकी भी क्या इज्जत करना जिनकी हरकतें कुत्तों जैसी हो
बेशक चुप रहो लेकिन सबकुछ नोटिस करों

Bio For Shayari Page
वक़्त आने दीजिये जनाब बहुत बेहतरीन नज़ारा दिखाएंगे
मैं पैसो का हिसाब नहीं बदलते हुए चेहरो का हिसाब रखता हूं
समझदार बनिए गुस्से में लिया गया कोई भी निर्णय सही नहीं होता।

Instagram Profile Shayari Hindi
हमेशा टूटने का मतलब खत्म नहीं होता कभी-कभी टूटने से जिंदगी की शुरुआत भी होती है।
सिक्का दोनों का होता है का भी का भी पर वक़्त सिर्फ उसका होता है जो पलट कर उपर आता है
किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आप किस हालात में जी रहे है आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे।
