Pati patni/husband wife jokes in hindi - See here largest collection pati patni/husband wife jokes in Hindi with image at poetrytadka. Express your feeling with Hindi's largest collections pati patni/husband wife jokes website with poetrytadka. Read, Post and share your favorite Hindi pati patni/husband wife jokes on Facebook, Instagram, Google Plus and twitter with friends.
पति: “आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!”
पत्नी: “नमक ठीक है… सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो
पति: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं”
पत्नी: “चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है
पति दूध पीकर: छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी: वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से ‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया
क्योंकि -इसके दाने -दाने मे है केसर का दम !!
भारतीय नारी संस्कारोवाली होती है,वो कभी सबके सामने अपने पती को
"Abe Gadhe" और
"Oye Gadhe" या
"Sun Gadhe"
नही बोलती
इसलीए वो short मे
"A.G. / O.G./ Suno G"
कहती है....
श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर पे नहीं है...
जिज्ञासावश उठीं, खोजा,...
तो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठे
पति जी कॉफी
का कप हाथ में ले कर,
विचारमग्न, दीवार को घूर रहे हैं।
पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से
आँसू पोंछते देखती रही।
फिर पति के पास गई और बोलीं, “क्या बात है, डियर? तुम इतनी रात
गए यहाँ क्या कर रहे हो..?”
पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। “तुम्हें याद है, 14 साल पहले जब
तुम सिर्फ 18 साल की थीं?”
पति बड़ी गम्भीरता से बोला..।
पत्नी पति के प्यार को देख कर भाव
विभोर हो गई, बोली, “हाँ, याद
है..।”
कुछ रुक कर पति जी बोले “याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें
मेरी कार मे घुमते हुए देख लिया था' । पत्नी हाँ हाँ.. याद है..।”
“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर
बन्दूक रख कर कहा था,
“या तो इस से शादी कर लो, या 14 साल के लिए अन्दर कर दूँगा..।”
“हाँ.. हाँ.. वह भी याद है।”
अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति बोला.. “
…"आज मैं छूट गया होता...!!”
Emotional Joke Story of the day in hindi
पत्नी -तुम मेरी फिल्म में काम करोगे I
पति -हां. क्या करना है I
पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है
ऐसा दो तीन बार करना है I
पति -ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है I
पत्नी -धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का II
पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी I
पत्नी -हां करूंगी. क्या करना होगा I
पति -कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना I
पत्नी-फिल्म का नाम क्या है I
पति - गई भैंस पानी में II
बॉस ने अपने नये ऑफिस में एक कैलेंडर लगाया-
I AM THE BOSS, DON'T FORGET AND REMAIN IN YOUR LIMITS
(मैं बॉस हूँ भूलना नहीं और अपनी मर्यादाओं में रहना)
जब वह लंच के बाद लौटा तो अपनी टेबल पर उसे एक स्लिप मिली जिस पर लिखा थाI
घर से आपकी श्रीमती जी का फोन आया था वह बहुत गुस्से में बोल रही थीं अपने साहब को कह देना जो केलेंडर घर से ले गये हैं चुपचाप शाम को वापस यहाँ पर लाकर टांग दे.
Pati patni ko english sikha raha tha.
Patni dopahar me: dinner le lo gee
Pati: Jahil, Ye dinner nahin lunch hai.
Patni: Jahil hoge tum, ye raat ka bacha hua khana hai
Husband ne bewi ko chewingum kharid-kar dia......
Wife: App apne liye kyon nahin liye????
Husband: Main to wesy he khamoosh rah sakta hun
Husband: Jann Socha call kar lun tum mujhe yaad kar rahi hogi.
Wife: Aur Subah ladai hui thi wo kia tha????
Husband: Ohhh!! fate muhhh ghar da number lag gaya.
Pati: Meree laatree lagee to tum kya karogee
Patnee: Aadhe paise leke hamesha ke liye maike chalee jauungee
Pati: 100 ki lagee hai, ye lo 50, aur nikal shaabaash !!!