Poetry Tadka

Husband Wife Jokes

Husband wife jokes in Hindi with image at poetrytadka pati patni jokes coleections. Express your feeling with India's largest collections husband wife jokes website with poetrytadka. Read, Post and share your favorite Hindi pati patni jokes on Facebook, Instagram, Google Plus and twitter with friends.

Pati Patni Jokes In Hindi

भारतीय नारी संस्कारो वाली होती है 
वो कभी सबके सामने अपने पती को 
Abe Gadhe, Oye Gadhe 
Sun Gadhe नही बोलती
इसलीए वो Short मे  
AG, OG, Suno G बोलती है

Pati Patni Jokes in Hindi

Pati Aur Patni Funny

पति: “आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!”

पत्नी: “नमक ठीक है… सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो

पति: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं”

पत्नी: “चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है

पति दूध पीकर: छीः ये कैसा दूध है ?

बीवी: वो केसर ख़त्म हो गया था जी

तो मैंने आपकी जेब से ‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया

क्योंकि -इसके दाने -दाने मे है केसर का दम !!

pati aur patni funny

Abe Gadhe Oye Gadhe

भारतीय नारी संस्कारोवाली होती है,वो कभी सबके सामने अपने पती को
"Abe Gadhe" और
"Oye Gadhe" या
"Sun Gadhe"
नही बोलती
इसलीए वो Short मे
"A.G. / O.G./ Suno G"
कहती है....

Emotional Joke Story In Hindi

श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर पे नहीं है...

जिज्ञासावश उठीं, खोजा,...
तो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठे
पति जी कॉफी
का कप हाथ में ले कर,
विचारमग्न, दीवार को घूर रहे हैं।
पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से
आँसू पोंछते देखती रही।

फिर पति के पास गई और बोलीं, “क्या बात है, डियर? तुम इतनी रात
गए यहाँ क्या कर रहे हो..?”
पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। “तुम्हें याद है, 14 साल पहले जब
तुम सिर्फ 18 साल की थीं?”
पति बड़ी गम्भीरता से बोला..।
पत्नी पति के प्यार को देख कर भाव
विभोर हो गई, बोली, “हाँ, याद
है..।”

कुछ रुक कर पति जी बोले “याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें
मेरी कार मे घुमते हुए देख लिया था' । पत्नी हाँ हाँ.. याद है..।”
“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर
बन्दूक रख कर कहा था,
“या तो इस से शादी कर लो, या 14 साल के लिए अन्दर कर दूँगा..।”
“हाँ.. हाँ.. वह भी याद है।”

अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति बोला.. “
…"आज मैं छूट गया होता...!!”

Emotional Joke Story Of The Day In Hindi

 
 
 

Patni Aur Pati

पत्नी -तुम मेरी फिल्म में काम करोगे I
पति -हां. क्या करना है I
पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है
ऐसा दो तीन बार करना है I
पति -ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है I
पत्नी -धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का II