हिंदी दिवस हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान | सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को | प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार | समिति के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
हिन्दी दिवस के दौरान कई कार्यक्रम होते हैं। इस दिन छात्र छात्राओं को हिन्दी के प्रति सम्मान में हिन्दी के उपयोग करने की शिक्षा दी जाती है। हिंदी के महत्व को बताने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी विभागों में हिंदी | भाषा की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। इस दिन बहुत सारे निजी संस्थानों में हिंदी प्रोत्साहन सप्ताह का भी आयोजन किया जाता है। | सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाती है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दुस्तान की शान है हिंदी
हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी
हर दिल का अरमान है हिंदी।
Happy Hindi Day.
Hindi Is The Pride Of Hindustan.
Hindi Is The Identity Of Every Indian.
Hindi Is A Unique Tradition Of Unity.
Hindi Is The Desire Of Every Heart.