Poetry Tadka

Hindi Diwas

Hindi diwas is celebrated in India and woldwide by Hindi lovers. And we are also love and respect to our mother language Hindi. On Hindi diwas we are going to post some Hindi diwas poem and Hindi Diwas Par Kavita at your loving website poetry tadka.

Hindi Diwas Par Kavita

हिन्दुस्तान की है शान हिंदी 
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी 
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी 
हर दिल का अरमान है हिंदी 
हैपी हिंदी दिवस

Hindi Diwas Par Kavita

Hindi Diwas Par Nibandh

हिंदी दिवस हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान | सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को | प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार |  समिति के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

हिन्दी दिवस के दौरान कई कार्यक्रम होते हैं। इस दिन छात्र छात्राओं को हिन्दी के प्रति सम्मान में हिन्दी के उपयोग करने की शिक्षा दी जाती है।  हिंदी के महत्व को बताने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी विभागों में हिंदी | भाषा की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। इस दिन बहुत सारे निजी संस्थानों में हिंदी प्रोत्साहन सप्ताह का भी आयोजन किया जाता है। | सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाती है।

Hindi Diwas Par Nibandh

Pictures Of Hindi Diwas

 लिखें . पढें . बोलें . और गर्व करें 

Pictures of Hindi Diwas

Hindi Diwas Poem

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दुस्तान की शान है हिंदी
हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी 
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी 
हर दिल का अरमान है हिंदी। 

Happy Hindi Day.
Hindi Is The Pride Of Hindustan.
Hindi Is The Identity Of Every Indian.
Hindi Is A Unique Tradition Of Unity.
Hindi Is The Desire Of Every Heart.

Hindi Diwas Poem