ज़िन्दगी में कभी किसी को बेकार मत समझना
क्युकी बंद घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है
दुसरो की घर की लड़की की इज्ज़त वही करता है
जो अपने घर की लड़की की इज्ज़त करता है
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी
खुश रहकर काम करोगे तो ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी
ज़िन्दगी में कुछ गलत हो जाए तो घबराना मत क्युकी
ढूध फटने से वही घबराते है जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता
अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या ना करे
सूर्य यदय तब भी होता है जब करोड़ो लोग सोये रहते है
नजर का आँपरेशन तो सम्भव है
लेकिन नजरिया का नहीं
दोस्ती कभी खाश लोगो से नहीं होती
जिससे हो जाती है वही खाश हो जाते है
जीत की आदत अच्छी है मगर
कुछ रिश्तो में हार जाना बेहतर है
दोपहर तक बिक गया बाजार में हर एक झूठ
और मै सच बोल कर साम तक बैठा रहा
बुराइया जीवन में आए उससे पहले उन्हें मिट्टी में मिला दो
अन्यथा वो तुम्हे मिट्टी में मिला देंगी
ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसते है
अपनी आत्मा को मन्दिर बनाओ