मेरे एक Facebook Friend ने Post किया कि
काश कि तुम मौत होती, एक दिन ही सही मेरी तो होती
तो मैंने भी Comment कर दिया कि भाई –
अगर वो मौत होती तो एक दिन सबकी होती
भाई ने तुरन्त ही Unfriend कर दिया…
बताइये अब तो Logic भी देना गलत हो गया !!
पिंटू : दादी नींद नहीं आ रही है | TV देख लूँ
दादी: मुझसे बातें कर ले..
पिंटू : दादी क्या हम हमेशा 6 ही रहेगें..? आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.
दादी : नहीं बेटा, आप के लिये कल डॉगी भी आ रहा है | तो 7 हो जायेंगे |
पिंटू : पर...दादी डॉगी तो बिल्ली
को खा जायेगा, तो फिर 6 हो जायेंगे !!!!
दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी हो जायेगी तो फिर 7 हो जायेंगे |
पिंटू : फिर बहन चली जायेगी शादी करके तो फिर 6 हो जायेंगे !!
दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा.. हो जायेगा तो फिर 7 हो जायेंगे..|
पिंटू : तब तक आप मर जाओगी वापस से 6 हो जायेंगे...!!!
दादी : कुत्ते....!!! जा TV देख
स्कूल में मेरी होती थी अक्सर पिटायी ! मैं 2G था, और मैडम थी Wi-Fi ! उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था ! ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !! गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !! जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ!प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !! हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा ,समाप्त कर बैठा!! नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक दिया !! :.................. कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !ईश्क का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !! :.................. वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !! :............. मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !मैं 'योगी' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !! :.......... कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने ✏लगा !! :............ डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो
शरारती बच्चा :मास्टरजी एक सवाल पूछें मास्टर जी :हाँ हाँ पूछो । बच्चा : हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ? मास्टरजी : बेवकूफ ,हाथी फ्रीज में नहीं जा सकता है । बच्चा : मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है , पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को अंदर डाल देंगे 😆😆 बच्चा : एक सवाल और पूछूँ । मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा : गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ? मास्टरजी : पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को उस में रख देंगे । बच्चा :गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे😆 बच्चा : एक सवाल और पूछूँ? मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो । बच्चा : बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु एक जानवर नहीं आया । उसका नाम बतलायें ? मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा : फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज में बंद कर दिया था 😆 😆 😆 बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ? मास्टरजी :(गुस्से से )बोल हरामजादे । बच्चा : रास्ते में एक नदी है जिसमें एक खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार करोगे ? मास्टरजी : मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा ! बच्चा : फिर गलत जवाब ।
मास्टर : हरामजादे---बोल कैसे ? बच्चा : मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से आपको मिलेगी ,तबतक तो आप नदी तैरकर भी पार कर लोगे । मास्टर :मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ? बच्चा :मास्टरजी !आपकी इतनी फटती क्यों है? आपको तो पता है कि;सभी जीव - जानवर बंदर की Birthday पार्टी में गया हुआ है तो मगरमच्छ नदी में कैसे आ जाएगा 😀😀😀😀 😭😭मास्टरजी बेहोश हो गए हंसना बाद में पहले फारवर्ड करो