अंगूठे से डिलीट कर दी जाती हैं
चंद मुलाकातों की यादें....
आजकल के लोग वफादार कम
और अदाकार ज्यादा हो गए हैं..
मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी Smile ही Cute बनाती है..
वो पसंद ही क्या,
जिसको पसंद आने के लिए
खुद को बदलना पड़े..!!
-लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है...
मेरी भोली शकल पे मत जाइओ,
अगर मैं A For Atiitude दिखाने पे आ गई
तो तुझे तेरी A फॉर औकात नज़र आ जाएगी
जो हर किसी पे मर जाये,
वो मर ही जाये तो अच्छा है..!!
OYE HERO सुन
जितनी तेरी STYLE नवाबी है
उतने ही मेरे गाल गुलाबी है
मैं किसी का भी क़र्ज़ा नहीं रखती हूँ
एक सुनती हूँ तोह दो सुना देती हूँ
मुझसे पंगा सोच समझ कर लेना
क्यूट हूँ पर म्यूट नहीं
अलग रखती हूं अंदाज़ अपना
किसी और जैसा बनने का शौक नहीं है
मैं जो जी रही हु उसकी वजह
Oxygen है कोई बाबू सोना नहीं
लड़कियाँ सिर्फ किचन में अच्छी लगती है
और ऐसा सोच रखने वाले कब्र में
शरीफ लेकिन किसी से प्यार है
हम लड़ते नहीं ज़माना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं
गिरी हुई औक़ात लेके
इज़्ज़तदार लड़की ढूँढ़ते है लोग
Attitude नहीं है हम में..
बस हमारे साथ जो जैसा है उसके साथ वैसे हैं हम..
हम लड़कियां इतनी फेमस है कि...
आज़ कल लड़के भी हमारे नाम से
फेंक आईडी फेमस बनाकर होना चाहते हैं..!
सबसे बनती नहीं मेरी,...
और जिनसे बनती हैं
वो मेरे लिए बहुत खास होते हैं...