Desi Shayari
Tere Sapno Ka Raja
ज़माने में आये हो तो जीने का हुनर भी रखना दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनों पे नज़र रखना
ऐसा होगा या वैसा होगा न जाने कैसा होगा ज्यादा सोच मत पगली तेरे सपनो का राजा मेरे जैसा होगा

Main Mohabbat Hu Ya Zarurat
मैंने उससे पूछा मैं मोहब्बत हु या ज़रूरत उसने गले लगा कर कहा ज़िन्दगी हो मेरी
न कोई किसी से दूर होता है न कोई किसी के करीब होता है वो खुद ही चल के आता है जो जिसका नसीब होता है
