Dard E Dil Shayari
Dard Bankar
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ सुना है दर्द बहुत देर तक साथ रहता है

Dard E Dil Shayari 2 Lines
सजदे कीजिए या मांगिए दुआए जो आप का है ही नही वो आपका होगा भी नही

Dard E Dil Shayari Photos
जब हुई थी मोहब्बत तो लगा किसी अच्छे काम का है सिला खबर ना थी की गुनाहों की सजा ऐसे भी मिलती है

Zindagi Me Armaan Bahot Hain
ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं दिल के दर्द सुनाएं तो किसको जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है।

Dil Se Khelna Acha Nahi Hota
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से दर्द जान जाओगे जब कोई खेलेगा आपके दिल से

Best Dard Shayari
उसका वादा भी अजीब था की ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे
मैंने ये नहीं पूछा की मोहब्बत के साथ या यादो के साथ

Pyar Ka Dard Shayari
ना रख किसी से मोहब्बत की उम्मीद ऐ दोस्त
कसम से लोग खुबसूरत बहुत है पर वफादार नहीं

Koi Accha Ilaj Bata De Jalim
कोई अच्छा इलाज बता दे जालिम तेरे ख्यालो की बीमारी हो गई है

Shayari Dard Dil Ki
ना आँखों से छलकते है ना कागज़ पर उतरते है
दर्द कुछ ऐसे है जो बस भीतर ही पलते है
